मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जय भीम मुख्यमंत्री योजना में किए गए परिवर्तन की घोषणा की, कैबिनेट की बैठक में फैसला हुआ
दिल्ली: दिल्ली सरकार ने जय भीम मुख्यमंत्री योजना के तहत विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता राशि 40 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है. सरकार परीक्षा के हिसाब से कोचिंग के लिए आर्थिक मदद देगी. इसे अलावा अब यह योजना सिर्फ एससी (अनुसूचित जाति) के स्टूडेंट के लिए नहीं बल्कि उन सभी बच्चों के लिए लागू होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.
केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले हमने जय भीम मुख्यमंत्री योजना शुरू की थी. यह योजना अब तक केवल एससी कैटेगरी के स्टूडेंटों के लिए थी. इसमें 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता कोचिंग के लिए दी जाती थी. पिछले एक साल में देखा गया कि 40 हजार रुपये कम हैं. एससी कैटेगरी के अलावा भी कई गरीब बच्चे हैं जिन्हें इसका फायदा नहीं मिल पा रहा. कैबिनेट की बैठक में तय हुआ है कि मदद राशि 40 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख की जाए. परीक्षा के हिसाब से कोचिंग के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी. अब यह योजना सिर्फ एससी स्टूडेंटों के लिए नहीं बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर सभी बच्चों के लिए लागू होगी.
केजरीवाल ने कहा कि जय भीम मुख्यमंत्री योजना में एक कंडीशन है कि बच्चा दिल्ली का होना चाहिए और परिवार की इनकम आठ लाख रुपये सालाना से कम होनी चाहिए. केंद्र ने भी आठ लाख की लिमिट की है.